मेजबान सेंट मीरा अकादमी कांशीराम ने जीती ट्रॉफी

सेंट मीरा अकादमी में खेली गई एकदिवसीय अंतरविद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों की 23 टीमों के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता के बालक और बालिका दोनों ही वर्ग का खिताब मेजबान सेंट मीरा अकादमी कांशीराम की टीम ने अपने नाम किया। बालक वर्ग में बिलारी का श्री साईं स्कूल और बालिका वर्ग में राजेंद्र अकादमी उपविजेता रही। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. तरुण अग्रवाल ने स्कूल प्रबंधक कैप्टन अमिताभ प्रकाश, अर्चना प्रकाश, अक्षरी प्रकाश और पर्णिका प्रकाश के साथ किया। उन्होंने विजेता टीम को एक हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट विनय पांडेय और विशिष्ट अतिथि डॉ. नितिन बत्रा ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेलों का जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए। समारोह में प्रधानाचार्य पारुल अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन और संचालन उप प्रधानाचार्य श्वेता सेठी ने किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मेजबान सेंट मीरा अकादमी कांशीराम ने जीती ट्रॉफी #SubahSamachar