VIDEO: स्पिन पिच पर खुद ही फंस गई टीम इंडिया, मनिंदर सिंह का बड़ा खुलासा
आगरा। टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में लगातार मिल रही हार पर पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और दिग्गज स्पिनर मनिंदर सिंह ने बड़ा बयान दिया है। आगरा में एक स्कूल के समारोह में आए मनिंदर ने साफ कहा कि भारतीय खिलाड़ियों का डोमेस्टिक क्रिकेट से दूर होना टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका और अन्य देशों के खिलाड़ी भारत में खेलने से पहले पिचों को समझकर पूरी तैयारी करते हैं, जबकि भारतीय खिलाड़ी आईपीएल की तेज रफ्तार क्रिकेट में इतने व्यस्त रहते हैं कि डोमेस्टिक क्रिकेट की गहराई और मूलभूत अभ्यास से दूर हो जाते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 12:32 IST
VIDEO: स्पिन पिच पर खुद ही फंस गई टीम इंडिया, मनिंदर सिंह का बड़ा खुलासा #SubahSamachar
