Delhi Crime: एयर इंडिया के रिटायर्ड अधिकारी के घर से लाखों के गहने चोरी, दो बदमाश गिरफ्तार
मायापुरी इलाके में एयर इंडिया के सेवानिवृत अधिकारी के घर से लाखों के गहने चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात के बाद भागने के लिए इस्तेमाल कार के जरिए इनकी पहचान की। इनके कब्जे से पुलिस ने छह सौ ग्राम सोने के गहने, ढ़ाई किलो चांदी के गहने, वारदात में इस्तेमाल कार और डेढ़ लाख रुपये बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मोहम्मद शकील और मनीष के रूप में हुई है। जिला पुलिस उपायुक्त दरादे शरद भास्कर ने बताया कि मायापुरी थाना पुलिस को 8 दिसंबर को एक घर में चोरी होने की शिकायत मिली। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि पीड़ित एयर इंडिया से सेवानिवृत हैं और इनका बेटा अमेरिकन कंपनी में काम करता है। बदमाशों ने इनके घर से लाखों रुपये के गहने की चोरी की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी महेंद्र लाल के नेतृत्व में पुलिस ने घर के आस पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। जिसमें दो संदिग्ध दिखे। बदमाश वारदात के बाद दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पार करते और एक कार पर बैठते दिखे। पुलिस ने कार के नंबर के जरिए मालिक की पहचान की। मालिक से पूछताछ में पता चला कि कार को उसका बहनोई मोहम्मद शकील इस्तेमाल करता है। पुलिस ने अजमेर राजस्थान छापा मारकर मोहम्मद शकील और नारनौल हरियाणा से मनीष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के गहने और नकदी बरामद कर ली। साथ ही पुलिस ने इनके वारदात में इस्तेमाल कार भी बरामद कर ली। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि मोहम्मद शकील पांडव नगर, पटेल नगर दिल्ली में रहता है और चोरी की वारदात को अंजाम देता है। वहीं मनीष माली-टिब्बा, शाही फाटक, शंकर कॉलोनी, नारनौल, महेंद्रगढ़, हरियाणा का रहने वाला है। शकील पर पहले से चोरी के तीन मामले जबकि मनीष पर पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर चोरी के सामानों की बरामदगी का प्रयास कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 21:55 IST
Delhi Crime: एयर इंडिया के रिटायर्ड अधिकारी के घर से लाखों के गहने चोरी, दो बदमाश गिरफ्तार #SubahSamachar
