झांसी: गुरसराय में विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ

गुरसराय नगर के विद्यालय प्रांगण में आयोजित विद्यालय स्तरीय खेल स्पर्धा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर किया। खेल आयोजन में विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्पर्धा में कुश्ती, दौड़, कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल सहित कई खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर विधायक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का माध्यम हैं और युवाओं को खेल भावना के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 14:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झांसी: गुरसराय में विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ #SubahSamachar