पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा, VIDEO

प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन मण्डलायुक्त वाराणसी एस राजलिंगम को सौपा। कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष वाराणसी विन्देश्वरी सिंह ने किया। इस दौरान वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर एवं चंदौली के दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे। मंडलायुक्त महोदय ने कहा कि पत्रकारों से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन आज ही मुख्यमंत्री को संदर्भित कर दिया जाएगा। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में प्रदेश में पत्रकार मान्यता प्राप्त समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के दो-दो प्रतिनिधि सम्मिलित किया जाय। ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं(समाचार संकलन) के अध्ययन एवं निरुपण के लिए ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया जाए। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कार्यालय हेतु दारुल शफा अथवा ओसीआर में स्थान आवंटित किया जाय। इस अवसर पर डॉ केएन राय, सीबी तिवारी (राजकुमार), कमलेश कुमार पांडेय, संजय अस्थाना, प्रदीप कुमार पांडेय, विकास दत्त मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह पिंटू, रामकुमार रामजी पांडेय, चंद्रप्रकाश सिंह, मदन मुरारी पाठक, अजय सिंह, रमेश शर्मा, अनुराग जायसवाल, धर्मेंद्र मिश्रा, रामअवतार यादव, शुभम मोदनवाल, नित्यानंद चौबे, विजय शंकर चौबे, अतुल राय, दीपक सिंह, संजय गुप्ता, धनंजय मोदनवाल, आलोक सिंह, शशिभूषण ओझा, लवकुश मोदनवाल, सभाजीत यादव, पंकज तिवारी सहित अन्य सहयोगी शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा, VIDEO #SubahSamachar