कानपुर के भीतरगांव के माइनर में पानी नहीं, झाड़ियों से भरी नहर…किसान सिंचाई के लिए परेशान
भीतरगांव ब्लॉक की तिवारीपुर माइनर इन दिनों पानी की जगह झाड़ियों से पटी हुई है। हालत यह है कि माइनर के रास्ते से पानी का बहाव पूरी तरह रुक गया है। ऐसे में किसान धान की फसल की अंतिम सिंचाई के लिए पानी आने का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि समय पर पानी न मिलने से धान की पैदावार पर असर पड़ सकता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से माइनर की सफाई कर जल्द पानी छोड़े जाने की मांग की है। किसान चेतावनी दे रहे हैं कि अगर जल्द व्यवस्था नहीं हुई तो फसलें सूखने का खतरा बढ़ जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 20:01 IST
कानपुर के भीतरगांव के माइनर में पानी नहीं, झाड़ियों से भरी नहर…किसान सिंचाई के लिए परेशान #SubahSamachar
