कानपुर का प्राचीन कछुआ तालाब, लोग मनोकामना पूर्ति के लिए कछुओं को खिलाते हैं पनीर
कानपुर में पनकी स्थित सैकड़ों साल पुराने प्राचीन कछुआ तालाब में शाम के समय बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। ऐसी मान्यता है कि अगर कछुओं को आटा या पनीर खिलाया जाए, तो मनोकामना पूर्ण होती है। कछुओं को भोजन कराने के बाद लोग तालाब में स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन भी करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 09:49 IST
कानपुर का प्राचीन कछुआ तालाब, लोग मनोकामना पूर्ति के लिए कछुओं को खिलाते हैं पनीर #SubahSamachar