कानपुर: किसानों के लिए वरदान इजरायली बाजरा, भीतरगांव में तीन गुना उपज और 13 फीट तक ऊंचाई

भीतरगांव ब्लॉक में इजरायल से मंगाया एक विशेष प्रकार के बाजरे के बीज किसान के लिए वरदान साबित हो सकता है। यह बाजरा सामान्य बाजरे की तुलना में तीन गुना अधिक उपज देता है और इसकी बाली भी तीन गुना बड़ी होती है। इधर से किसानों को जहां बाजरे की उपज ठीक मिल रही है। वहीं पशुओं का चारा भी अधिक उपलब्ध हो रहा है। भीतरगांव राजकीय बीज भंडार के प्रभारी शिवम उमराव ने बताया इस बाजरे की सबसे बड़ी खासियत इसकी ऊंचाई है, जो 12-13 फीट तक पहुंच जाती है। इसका तना इतना मजबूत होता है कि तेज हवा और बारिश में भी नहीं गिरता। पशुओं के लिए यह तीन गुना अधिक चारा प्रदान करता है और इसका पोषण मूल्य भी अधिक है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 17:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: किसानों के लिए वरदान इजरायली बाजरा, भीतरगांव में तीन गुना उपज और 13 फीट तक ऊंचाई #SubahSamachar