बर्थ डे पार्टी में चले लात घूंसे, एक युवक का कान चबाया, तीन युवक हिरासत में
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के त्रिभुवनखेड़ा स्थित एक ढाबे पर सोमवार की रात बर्थ डे पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर दोस्तों के बीच में आपस में झगड़ा हो गया और जमकर लात घूसे व बेल्ट चली। इसी बीच एक दोस्त ने दूसरे दोस्त का कान मुंह से चबा लिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा। तीन युवकों को मौके से हिरासत में लिया। रामनगर पोनी रोड निवासी आयुष वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि सोमवार रात वह अपने दोस्त शिवम के बर्थ डे पार्टी में त्रिभुवनखेड़ा स्थित एवन ढाबे में गया था। वहां तीन दोस्त अकारण उससे गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर लात घूंसे व बेल्ट से उसे पीटा। इसी बीच एक दोस्त ने उसके दाहिने कान का ऊपरी हिस्सा मुंह से चबा लिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। पुलिस के आने से पहले ही सभी आरोपी भाग निकले। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि घायल की निशान देही पर तीन युवकों को पकड़ा गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 20:50 IST
बर्थ डे पार्टी में चले लात घूंसे, एक युवक का कान चबाया, तीन युवक हिरासत में #SubahSamachar
