Pilibhit News: गांव के पास घायल अवस्था में मिला तेंदुआ, मौत होने की चर्चा

पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पिपरा खास के खेत में मंगलवार को सुबह एक तेंदुआ घायल अवस्था में पड़ा मिला। इसका पता चलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के दो घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तेंदुए को वन विभाग के कार्यालय लाया गया। बताया जा रहा है कि तेंदुए की मौत हो चुकी है। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मंगलवार तड़के करीब पांच बजे ग्राम पिपरा खास में खेत जा रहे ग्रामीणों ने गांव के पूरब नहर को जाने वाली सड़क के किनारे तेंदुआ पड़ा देखा। तेंदुआ घायल अवस्था में था। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ पड़ोस के तालाब में कूद गया। घायल होने की वजह से किनारे पर आकर गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तेंदुए को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई। सामाजिक वानिकी के रेंजर रोहित जोशी ने बताया कि देखने से तेंदुए की मृत्यु हो जाना प्रतीत हो रहा है। रेस्क्यू कर जिला मुख्यालय लाया गया है। जांच के बाद चिकित्सक ही मृत्यु की पुष्टि करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 06:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Pilibhit News: गांव के पास घायल अवस्था में मिला तेंदुआ, मौत होने की चर्चा #SubahSamachar