UP News: तेंदुए से सहमे लोगों के बीच वायरल हुआ शेर का वीडियो, अमरोहा में मच गया हड़कंप.. घनघनाते रहे फोन
मंडी धनौरा क्षेत्र में तेंदुए से सहमे ग्रामीणों को कुछ लोग शेर का वीडियो वायरल कर डरा रहा है। रविवार से सोमवार की शाम तक सोशल मीडिया पर एक शेर का पेट्रोल पंप के पास घूमने का वीडियो वायरल होता रहा। वीडियो की पुष्टि किए बगैर लोग उसे एक दूसरे को भेजते रहे। लोगों ने दावा किया कि यह वीडियो कमेलपुर मार्ग पर स्थित एक निजी कंपनी के पेट्रोल पंप का है। हालांकि, वीडियो में दिख रहे पंप और कमेलपुर रोड पर स्थित पंप में काफी फर्क है। बताया जाता है कि यह वीडियो गुजरात के एक पेट्रोल पंप का है। स्थानीय पंप स्वामी रविवार से सोमवार तक लोगों को इसके बारे में स्थिति स्पष्ट करते रहे। वीडियो की वजह से उसकी बिक्री पर भी प्रभाव पड़ा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक शेर रात में एक निजी कंपनी के पेट्रोल पंप पर घूमता दिखाई दे रहा है। लोगों ने इस वीडियो को कमेलपुर मार्ग पर स्थित एक निजी कंपनी के पेट्रोल पंप का बताया। वीडियो मिलने पर कई लोग पेट्रोल पंप पर पहुंच गए और पंप स्वामी से जानकारी की। हालांकि, वीडियो में पेट्रोल पंप पर लगे एक हाेर्डिंग में गुजराती भाषा में कुछ लिखा भी स्पष्ट नजर आ रहा है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बगैर पुष्टि किए ऐसे वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल न करें। रेंजर संजय चौधरी का कहना है कि इस क्षेत्र में शेर नहीं है। न ही यह वीडियो यहां की है। इस तरह की वीडियो से लोगों में अनावश्यक दहशत होती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 19:33 IST
UP News: तेंदुए से सहमे लोगों के बीच वायरल हुआ शेर का वीडियो, अमरोहा में मच गया हड़कंप.. घनघनाते रहे फोन #CityStates #Amroha #UttarPradesh #Moradabad #Leopard #AmrohaForestDepartment #LionVideoViral #AmrohaPetrolPump #AmrohaNews #UpNewsUpdate #SubahSamachar