VIDEO : लखीमपुर खीरी में कई दिन बाद खिली धूप, सड़कों से लेकर पार्कों तक में बढ़ी चहल-पहल
लखीमपुर खीरी में बृहस्पतिवार को चटक धूप खिल गई, जिससे लोगों को राहत मिली। सुबह से ही लोग बाजारों में जरूरी काम से निकल पड़े। बीती रात और सुबह मौसम एकदम साफ रहा। कोहरे का कही कोई असर नहीं दिखाई दिया। धूप खिलने के बाद सड़कों पर चहल-पहल होने के अलावा पार्कों में बच्चे भी खेलते नजर आए। छोटे छोटे बच्चों ने भी धूप का आनंद लिया। बता दें कि बीते 10 दिनों से जिले में घना कोहरा हो रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 08:20 IST
लखीमपुर खीरी में कई दिन बाद खिली धूप, सड़कों से लेकर पार्कों तक में बढ़ी चहल-पहल #SubahSamachar