लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर एलईडी स्क्रीन लगाते समय पलटी क्रेन, बड़ा हादसा टला

राजधानी लखनऊ में सरोजनी नगर क्षेत्र में शनिवार को लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे एलिवेटेड रोड पर एलईडी स्क्रीन लगाने के दौरान बड़ा हादसा टल गया। यहां हाइडिल नहर चौराहे के पास सुबह करीब 9 बजे पीएनसी कंपनी द्वारा एलईडी स्क्रीन और लोहे के एंगल से बने गेट को क्रेन के जरिए स्थापित किया जा रहा था। इस दौरान अचानक क्रेन असंतुलित होकर एलईडी स्क्रीन समेत पलट गई। घटना के समय एलिवेटेड रोड पर कई मजदूर मौजूद थे। गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ। क्रेन पलटते ही वहां अफरातफरी मच गई। घटना के बाद कानपुर से लखनऊ की ओर आने वाली लेन पर यातायात रोक दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 13:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर एलईडी स्क्रीन लगाते समय पलटी क्रेन, बड़ा हादसा टला #SubahSamachar