Video: झांसी की अंसल पाम कॉलोनी में घुसे चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद
अंसल पाम कॉलोनी में घुसे तीन चोर कॉलोनी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। शनिवार को इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई। फुटेज में तीन चोर एक कमरे में घुसकर उसकी आलमारियां खंगालते हुए दिख रहे हैं। पुलिस फुटेज की मदद से बदमाशों को तलाशने में लगी है। पीएमएस सेवा से सेवानिवृत्त डा.वाईके सिनैरिया के ए ब्लॉक के फ्लैट नंबर 51 में बृहस्पतिवार तड़के घुसे तीन चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात समेत नकदी उड़ा दी थी। शुक्रवार पुलिस ने भी पहुंचकर छानबीन की थी। घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गए। इनमें अलग-अलग फुटेज में दो चोर दिखाई पड़ रहे हैं। एक चोर घर के अंदर आलामारी से सामान बटोरता दिखाई पड़ा। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों को तलाशने में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 15:54 IST
Video: झांसी की अंसल पाम कॉलोनी में घुसे चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद #SubahSamachar
