लखनऊ में कॉलेज के निरीक्षण पर पहुंचे प्रमुख सचिव, छात्राओं ने पूछे सवाल; जवाब के साथ मिले करिअर टिप्स
सर आईएएस कैसे बन सकते हैं क्या आप एक ही बार में आईएएस बन गए थे इसके लिए हम कैसे पढ़ाई कर सकते हैं ये सवाल राजधानी लखनऊ में गोमती नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रमुख सचिव बेसिक व माध्यमिक पार्थ सारथी सेन शर्मा से किए। शनिवार को वह कॉलेज के निरीक्षण पर पहुंचे थे। इसमें छात्राओं ने ये भी पूछा कि आपने आईएएस बनने के लिए कैसे पढ़ाई की इस पर प्रमुख सचिव ने बताया कि एक बार में नहीं उन्हें बार में सफलता मिली थी। उन्होंने बताया कि मैं भी सामान्य परिवार से था, टाटा कंपनी में नौकरी करते हुए रात में पढ़ाई की। इस दौरान एक छात्रा ने सवाल किया कि इस तरह तो बहुत प्रेशर हो जाता होगा। इस पर प्रमुख सचिव ने कहा लड़कियों से ज्यादा लड़कों पर प्रेशर होता है, लेकिन मन में लक्ष्य है तो उसे आसानी से पूरा किया जा सकता है। प्रमुख सचिव पीएमश्री राजकीय सैनिक इंटर कॉलेज भी पहुंचे। वहां उन्होंने छात्रों को कॅरिअर में सफलता के टिप्स दिए। प्रमुख सचिव ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. प्रदीप कुमार और जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार को निर्देश दिया कि राजकीय व एडेड कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के लिए कॅरिअर मेले का आयोजन किया जाए। साथ ही सभी काउंसलरों और शिक्षकों को एक ग्रुप बनाया जाए। इससे समय-समय पर छात्रों को इसकी जानकारी दी जा सके। उन्होंने कहा छात्रों के सवाल भी आमंत्रित किए जाएं ताकि 12वीं पास होने के बाद विद्यार्थी अपने कॅरिअर का चुनाव आसानी से कर सकें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 15:56 IST
लखनऊ में कॉलेज के निरीक्षण पर पहुंचे प्रमुख सचिव, छात्राओं ने पूछे सवाल; जवाब के साथ मिले करिअर टिप्स #SubahSamachar