VIDEO : बरेली में रोड शो में गूंजा महाकुंभ का बुलावा, आकर्षण का केंद्र रहीं झांकियां
बरेली में प्रशासन की ओर से बृहस्पतिवार को रोड शो निकालकर शहरवासियों को प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया। भगवान शिव, देवी पार्वती, भारत माता, गंगा, यमुना, सरस्वती की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। कई बेटियां शिव के स्वरूप में दिखीं। देशभक्ति और शिवभक्ति का संदेश गूंजा। झांकियों का जगह-जगह स्वागत किया गया। विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम प्रयागराज महाकुंभ-2025 के प्रचार-प्रसार और अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए त्रिवटीनाथ मंदिर से बैंडबाजे के साथ रोड शो निकाला गया। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, एमपी आर्य, डीएम रविंद्र कुमार एवं सीडीओ जगप्रवेश ने इसका शुभारंभ किया। रास्तेभर हर-हर महादेव, महाकुंभ चलो की गूंज होती रही। इस दौरान विद्यार्थियों ने समुद्र मंथन की प्रस्तुति दी। साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज की छात्रा खुशी और राजकीय इंटर कॉलेज की शिवानी शिव के स्वरूप में आईं। इस्लामिया इंटर कॉलेज की छात्रा तमन्ना भारत माता के स्वरूप में दिखीं। बेटियों ने देशभक्ति के तरानों पर नृत्य किया। प्रेमनगर चौराहे से जनकपुरी, डीडीपुरम, एकतानगर होते हुए आदिनाथ चौराहे पर रोड शो समाप्त हुआ। यहां डमरू के संग फोटो खिंचवाने की होड़ रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 08:20 IST
बरेली में रोड शो में गूंजा महाकुंभ का बुलावा, आकर्षण का केंद्र रहीं झांकियां #SubahSamachar