मोगा पुलिस ने मोगा बस स्टैंड पर की सख्त चेकिंग
दिल्ली में सोमवार को हुए धमाके के बाद पंजाब पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मोगा पुलिस द्वारा जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आज मोगा पुलिस ने एसपी हेडक्वार्टर संदीप सिंह की अगुवाई में मोगा बस स्टैंड पर सुरक्षा जांच की। इस दौरान बस से यात्रा करने वाले यात्रियों के आईडी प्रूफ और सामान की बारीकी से जांच की गई।एसपी (एच) संदीप सिंह ने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकस है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि मोगा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मुख्य बाजारों जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मोगा जिले के सभी एंट्री पॉइंट्स पर हाईटेक नाके लगाए गए हैं, सीसीटीवी वैन लगातार पेट्रोलिंग पर हैं और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जा रही है ताकि जिले में अमन और शांति बनी रहे। मोगा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के साथ सहयोग करें। यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। साथ ही, पुलिस ने होटल संचालकों को हिदायत दी है कि बिना वैध आईडी प्रूफ के किसी को रूम न दें, और जिन घरों में किरायेदार रह रहे हैं, उनका वेरिफिकेशन नजदीकी थाने में करवाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 14:37 IST
मोगा पुलिस ने मोगा बस स्टैंड पर की सख्त चेकिंग #SubahSamachar
