मुरादाबाद की शिक्षिका से ठगे 94.78 लाख, मणिपुर की महिला गिरफ्तार, गिरोह की सदस्यों की तलाश

कटघर क्षेत्र में रहने वाली शिक्षिका से मणिपुर की महिला ने नाइजीरियन साथी के साथ मिलकर 94.78 लाख रुपये की साइबर ठगी की थी। मंगलवार को साइबर थाने की पुलिस ने दिल्ली में रह रही मणिपुर निवासी कोलसम सुनीता को गिरफ्तार कर साइबर ठगी का खुलासा किया है। टीम महिला के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से लैपटॉप, डेबिट कार्ड, मोबाइल, चेकबुक, सिमकार्ड और 20 हजार रुपये बरामद किए हैं। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि कटघर क्षेत्र में रहने वाली शिक्षिका ने साइबर थाने में 94.78 लाख रुपये ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 10, 2025, 14:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मुरादाबाद की शिक्षिका से ठगे 94.78 लाख, मणिपुर की महिला गिरफ्तार, गिरोह की सदस्यों की तलाश #SubahSamachar