VIDEO : बच्चों पर हेपेटाइटिस ए का वार अधिक, स्क्रब टायफस, लेप्टोस्पायरोसिस भी पीछे नहीं
गौतमबुद्ध नगर और आसपास के जिलों के बच्चों में स्क्रब टायफस, हेपेटाइटिस ए और लेप्टोस्पायरोसिस लगातार देखने मिल रहा है। इन तीनों बीमारियों में सबसे अधिक हेपेटाइटिस ए, दूसरे नंबर पर लेप्टोस्पायरोसिस और तीसरे नंबर पर स्क्रब टायफस के मरीज पाए गए हैं। इनकी पुष्टि सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई की माइक्रोबायोलॉजी लैब में हो रही है। चाइल्ड पीजीआई की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की हेड डॉ. सुमी नंदवानी ने बताया हेपेटाइटिस ए एक वायरल संक्रमण है जो लिवर को खराब कर सकता है। वहीं, स्क्रब टायफस और लेप्टोस्पायरोसिस बैक्टीरियल बीमारियां हैं। इनकी सही समय पर जांच करवाने और इलाज के दौरान एंटीबायोटिक लेने पर मरीज स्वस्थ हो सकता है। सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई की लैब की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक साल में करीब 400 बच्चों में स्क्रब टायफस की जांच की गई इसमें करीब 10 फीसदी बच्चे स्क्रब टायफस पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं, 150 बच्चों में करीब 13 फीसदी बच्चे लेप्टोस्पायरोसिस पॉजिटिव पाए गए। हेपेटाइटिस ए की बात करें तो करीब 700 बच्चों में 60 फीसदी बच्चे हेपेटाइटिस ए की पुष्टि हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 10:25 IST
बच्चों पर हेपेटाइटिस ए का वार अधिक, स्क्रब टायफस, लेप्टोस्पायरोसिस भी पीछे नहीं #SubahSamachar