सांसद डॉ. विनोद बिंद बोले- धार्मिक एवं पौराणिक स्थलों का होगा बेहतर विकास, VIDEO

सांसद डॉ. विनोद बिंद की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक हुई। इसमें धार्मिक एवं पौराणिक स्थलों के विकास पर चर्चा की गई। पूर्व में निर्माणाधीन कार्यों को समय से पूर्ण कराने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया गया। सांसद ने कहा कि जिले की सांस्कृतिक और साहित्यिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही भदोही महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कृषि प्रदर्शनी, साहित्यिक मंच, प्रतिभा मंच, सांस्कृतिक मंच, स्वदेशी उत्पादों का स्टॉल, स्थानीय कलाकारों सहित लोक कला व लोक संस्कृति को बढ़ावा देने वाले प्रदेशिक व राष्ट्रीय कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति व मंचन करेंगे। औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर ने उगापुर स्थित रामजानकी मन्दिर, गोहिलांव स्थित हनुमान मन्दिर, विधायक ज्ञानपुर प्रतिनिधि ने बयावं पिलखुना, कलिंजरा गोपालपुर पर पर्यटन विकास पर जोर दिया। शहीद झूरी सिंह स्मारक के पर्यटन विकास के लिए प्रस्ताव रखा गया। सेमराध तट पर लगने वाले कल्पवास माघ मेला को व्यापक रुप देने पर कार्ययोजना बनाने की बात कही गई। पर्यटन विभाग की तरफ से राज्य योजना वर्ष-2022-23 में सीतामढ़ी के सौंदर्यीकरण के कार्यों की प्रगति बताई गई। इसी तरह अन्य स्थानों पर पर्यटन के होने वाले कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर डीएम शैलेष कुमार, संतोष पांडेय, कुंवर प्रमोद चंद्र मौर्य, ज्ञानपुर चेयरमैन घनश्यामदास गुप्ता, विनय श्रीवास्तव, रामेश्वर सिंह, बृजेश यादव आदि रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 17:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सांसद डॉ. विनोद बिंद बोले- धार्मिक एवं पौराणिक स्थलों का होगा बेहतर विकास, VIDEO #SubahSamachar