VIDEO : नैनीताल में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर किया मंथन

नैनीताल में भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड की दो दिवसीय प्रदेश कार्य समिति बैठक राज्य अतिथि गृह के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं और आगामी कार्यक्रमों व चुनाव को लेकर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री वी सुरेंद्रन ने कहा लाखों की संख्या में श्रमिकों को सविंदा, ठेका प्रथा में रखा जा रहा है। बार-बार सरकारों से इन संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग उठाई जा रही है। कहा मजदूरों का उत्पीडन बर्दास्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश महामंत्री सुमित सिंघल ने कहा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लाखों कर्मचारियों की नियमितीकरण समान कार्य का समान वेतन नहीं मिला रहा। भारतीय मजदूर संघ के 70 वर्ष के होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इस मौके पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उतराखंड व नेपाल राष्ट्र के क्षैत्रिय संगठन मंत्री अनुपम, प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी, प्रदेश महामंत्री सुमित सिघल, प्रदेश उपाध्यक्ष विरेंद्र खंकरियाल जिला प्रचारक राहुल, कार्यकारी अध्यक्ष संजीव विश्नोई आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 14:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नैनीताल में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर किया मंथन #SubahSamachar