VIDEO : उड़ीसा से साइकिल यात्रा कर पहुंच रहे प्रयाग, 18 दिनों में नंदी घुशखमारी चित्रकूट पहुंचे
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने बंगलूरू से साइकिल यात्रा कर प्रयागराज जा रहे हैं। डेढ़ हजार किलोमीटर से ज्यादा कि साइकिल यात्रा कर 18 दिनों में आज वह चित्रकूट पहुंचे। जहां से वह आगे प्रयागराज में कुंभ स्नान करने के बाद वह अपनी यात्रा को समाप्त करेंगे। उड़ीसा राज्य के नंदी घुशखमारी ने बताया कि 2 साल पहले साइकिल से ऑल इंडिया टूर शुरू किया था और पूरे भारत में 20 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर भारत के 28 राज्यों को कवर किया था। जो महाकुंभ के अवसर पर यह अपना साइकिल राइडर का दूसरा रिकॉर्ड बनाने के लिए बेंगलुरु से साइकिल यात्रा कर प्रयागराज के लिए निकल चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 20:44 IST
उड़ीसा से साइकिल यात्रा कर पहुंच रहे प्रयाग, 18 दिनों में नंदी घुशखमारी चित्रकूट पहुंचे #SubahSamachar