नारनौल में राधे नाम की गूंज से भक्तिमय हुआ नारनौल, 134वीं प्रभात फेरी में छलका अपार श्रद्धा का सागर
रविवार को नारनौल शहर भक्ति और श्रद्धा के रंगों में रंगा हुआ नजर आया। जैसे ही सूरज की पहली किरणें धरती पर पड़ीं, वैसा प्रतीत हुआ मानो स्वयं राधा रानी की कृपा इस नगर पर बरस रही हो। श्री राधा कृष्ण प्रभात फेरी संगठन, नारनौल द्वारा निकाली गई 134वीं प्रभात फेरी ने एक बार फिर भक्तों को अध्यात्म की गहराइयों से जोड़ दिया। फेरी का शुभारंभ यजमान संदीप संघी पुत्र स्व रतनलाल संघी ने अपने परिवार सहित ठाकुर जी की विधिवत पूजा-अर्चना कर किया। इसके बाद सभी भक्तों को चंदन तिलक लगाकर ससम्मान आमंत्रित किया गया। ढोल-नगाड़ों की लय, राधे-राधे के नाम की गूंज और श्रद्धालुओं की नृत्य-मुद्राएं यह दृश्य जैसे नारनौल की गलियों को वृंदावन की गलियों में बदल रहा था। मोहल्ला देवस्थान बड का कुआं से गुजरती यह प्रभात फेरी उस समय विशेष भावनात्मक रंग में रंग गई, जब बच्चे, बुज़ुर्ग, महिलाएं और युवा एक साथ राधे नाम के संकीर्तन में झूमते नजर आए। बच्चों के हाथों में छोटी-छोटी घंटियों की मधुर ध्वनि, ढोलक की थाप और भक्तों की आस्था से गूंजता वातावरण जैसे स्वयं ठाकुर जी को आमंत्रित कर रहा था। परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा प्रभात फेरी का पुष्पवर्षा, आरती और प्रसाद वितरण से भव्य स्वागत किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 11:33 IST
नारनौल में राधे नाम की गूंज से भक्तिमय हुआ नारनौल, 134वीं प्रभात फेरी में छलका अपार श्रद्धा का सागर #SubahSamachar