एनसीपीसीआर ने 6 महीनों में मिली 23 हजार शिकायतों में 6 हजार बच्चों को किया रेस्क्यू

बाल अधिकारों की रक्षा व उनकी सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन किया गया है, ताकि शिक्षण संस्थानों सहित विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से बाल अधिकारों की रक्षा व उनकी सुरक्षा की जा सके। बुधवार को मंडी में जिला प्रशासन के द्वारा एनसीपीसीआर के सहयोग से प्रदेश के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली एनसीपीसीआर से आए वरिष्ठ सलाहकार उमेश चंद्र शर्मा और सलाहकार ऋषभ दुबे ने बाल अधिकारों व उनके संरक्षण के बारे में सभी को जागरूक किया। सम्मेलन में डीसी मंडी अपूर्व देवगन मुख्य अतिथि और एडीसी मंडी गुरसिमर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) दिल्ली से आए वरिष्ठ सलाहकार उमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा का अधिकार, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, पोक्सो एक्ट जैसे अधिकारों के बारे में जागरूक करना व समाज में फैली कुरीतियों से उनकी रक्षा करना रहा। कहा कि एनसीपीआर पूरे देश भर में बच्चों को उनके अधिकार दिलाने और उन्हें संरक्षण प्रदान करने के लिए दिनरात प्रतिबद्ध है। पिछले 6 महीनों में एनसीपीसीआर को बच्चों के प्रति हो रहे अपराध की 23 हजार शिकायतें प्राप्त हुई है, जिसमें 6 हजार बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। वहीं, इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी मंडी एनआर ठाकुर ने बताया कि जिला प्रशासन के माध्यम से विभाग को बच्चों के अधिकार व संरक्षण के लिए जो भी आदेश मिल रहें है, उनके द्वारा तत्परता से उनका पालन किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 16:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


एनसीपीसीआर ने 6 महीनों में मिली 23 हजार शिकायतों में 6 हजार बच्चों को किया रेस्क्यू #SubahSamachar