VIDEO : वाराणसी में एनडीआरएफ का मॉक एक्सरसाइज, सिपाहियों में भरा जोश का आयोजन

महाकुंभ से पहले वाराणसी में एनडीआरएफ ने जांची सुरक्षा। नमो घाट पर मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। इस दौरान सुरक्षा के हर मानको का प्रदर्शन किया गया और जवानों ने भरोसा दिया कि हैं तैयार हम। नमो घाट पर आये श्रद्धांलुओं की नाव पलटने के कारण डूबने की घटना को प्रदर्शित किया गया, जिसमें त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, वाराणसी, राज्य आपदा मोचन बल एवं जल पुलिस के जवानों ने नदी में डूबते हुए व्यक्तियों को कुशलतापूर्वक वेट रेस्क्यू और ड्राई रेस्क्यू तकनीकों का उपयोग कर सुरक्षित बाहर निकाला। इसके साथ ही, प्रभावित व्यक्तियों को आवश्यक चिकित्सीय सहायता भी प्रदान की गई, एन0डी0आर0एफ0 द्वारा उपस्थित लोगों को डूब रहे व्यक्तियों को कैसे बचाया जाएगा, यदि व्यक्ति ने पानी पी लिया है तो उसके पेट से पानी कैसे बाहर निकाला जाएगा, प्राथमिक उपचार की विधि आदि के बारे में विस्तार से बताया गया । इसके अलावा महाकुंभ-2025 के आयोजन के दौरान वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं को अग्निकांड से सुरक्षा के दृष्टिगत अग्निशमान विभाग द्वारा अग्निकांड की स्तिथि में बचाव कैसे किया जाए इसका डेमोस्ट्रेशन दिया गया। उदाहरण स्वरूप यदि खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण अग्निकांड की घटना घटित होती है जिस पर अग्निशमन विभाग के पास उपलब्ध मोटर बाइक तथा छोटे चार पहिया वाहन अग्निशमन वाहन के माध्यम से उक्त आग पर कैसे काबू पाया जाता है। गैस सिलेंडर में लगने वाली आग, विधुत से लगने वाली आग, वाहन में लगने वाली आग को किस प्रकार नियंत्रित किया जाता है के संबंध में अग्निशमन विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। घाटों पर आए श्रद्धांलुओं के मध्य अफवाह फैलने के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, के दृष्टिगत घाट के प्रवेश एवं निकासी द्वार पर तैनात होम गार्ड द्वारा श्रद्धांलुओं को सुरक्षित बाहर निकालने का अभ्यास किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 17:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


वाराणसी में एनडीआरएफ का मॉक एक्सरसाइज, सिपाहियों में भरा जोश का आयोजन #SubahSamachar