एसआईआरमें लापरवाही बर्दास्त नहीं:डीएम
जिलाधिकारी आलोक कुमार शुक्रवार को नाथनगर ब्लाॅक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एसआईआर की प्रगति से रूबरू हुए। कर्मचारियों ने सर्वर स्लो चलने का दु:खड़ा सुनाया। अचानक डीएम के पहुंचने की सूचना से ब्लाॅक में हड़कम्प की स्थिति बनी रही। एसआईआर कार्य लगभग समाप्ति की तरफ है। मात्र चार दिन ही शेष रह गया है। मतदाता गणना प्रपत्र बीएलओ तक पहुंचा दिया है। तेजी रखने के लिए जिला, तहसील प्रशासन फील्ड में उतर चुका है। विभागवार कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 29, 2025, 12:51 IST
एसआईआरमें लापरवाही बर्दास्त नहीं:डीएम #SubahSamachar
