डीएम के निरीक्षण में नहीं मिली धान की खरीद
डीएम आलोक कुमार ने खाद्य विभाग के क्रय केंद्र मेंहदावल एवं मेंहदावल द्वितीय क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी गोरखनाथ यादव, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी उपस्थित मिलें। निरीक्षण के समय दयाराम पुत्र कपिलदेव, ग्राम-परसा पाण्डेय का लगभग 34.00 क्विंटल धान तौल हो रही थी। इसके बाद डीएम ने पीसीएफ क्रय केन्द्र बी-पैक्स विसौवा भटवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी उपस्थित मिले, किन्तु केन्द्र पर अभी तक खरीद प्रारम्भ नही होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। डीएम ने कहाकि किसानों से सम्पर्क करके उनका पंजीकरण कराते हुए प्राथमिकता के आधार पर धान की तौल कराई जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 18:10 IST
डीएम के निरीक्षण में नहीं मिली धान की खरीद #SubahSamachar
