Aligarh: हाथ में हथकड़ी, कलेक्ट्रेट परिसर में बंदी घूम रहा मस्त, वीडियो वायरल, जांच शुरू

अलीगढ़ के थाना सिविल लाइंस अंतर्गत कलक्ट्रेट परिसर का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक बंदी के हाथ में हथकड़ी पड़ी है, उसे किसी पुलिसकर्मी ने पकड़ भी नहीं रखा। हथकड़ी में बंदी के मस्त घूमने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सासनीगेट अंतर्गत एक पति-पत्नी के विवाद में आरोपी बंदी श्यामवीर को सिटी मजिस्ट्रेट के यहां पेशी पर लाया गया। इस पूरे मामले में बंदी को लेकर पहुंचे पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि युवक को शांति भंग के आरोप में लाया गया था। पुलिस कर्मियों की लापरवाही के ममले में जांच की जा रही है। दोषी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 15:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh: हाथ में हथकड़ी, कलेक्ट्रेट परिसर में बंदी घूम रहा मस्त, वीडियो वायरल, जांच शुरू #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #VideoViral #PrisonerVideo #AligarhNews #AligarhCollectorate #AligarhLatestNewsInHindi #SubahSamachar