Varanasi: मौसी को डंडे से पीटने का वीडियो वायरल, बीमार बहन को देखने के लिए आई थी
वाराणसी के सिगरा के लल्लापुरा में मौसी की डंडे से पिटाई करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो पिछले माह का बताया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ शांति भंग की आशंका में मुकदमा दर्ज किया गया। सिगरा पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो एक माह पुराना है। लल्लापुरा निवासी बीमार बहन को देखने के लिए महिला आई थी। मकान के बाहर गेट पर ही बहन के बेटे दीपनारायण प्रजापति उर्फ दीपू से कुछ विवाद हुआ। कहासुनी के बाद दीपू ने बांस से मौसी पर वार किया। कई बांस लगातार मारे। अपर पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दीपनारायण प्रजापति के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। शांति भंग की आशंका में भी मुकदमा दर्ज किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 23:53 IST
Varanasi: मौसी को डंडे से पीटने का वीडियो वायरल, बीमार बहन को देखने के लिए आई थी #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiNewsInHindi #VaranasiLatestNews #VaranasiCrimeNews #UpNews #SubahSamachar