झज्जर: प्रतिभा खोज कार्यक्रम में झूमे विद्यार्थी

गांव दुजाना में स्थित राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रतियोगिता के पहले दिन स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेंकिंग, कार्टूनिंग, क्ले मॉडलिंग, रंगोली, मेहंदी, फोटोग्राफी व कबाड़ से जुगाड आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में रिया ने प्रथम, करिश ने द्वितीय व नवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रिया ने प्रथम, कर्मवीर ने द्वितीय व खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता में सुषमा ने प्रथम, कीर्ति ने द्वितीय व दीपांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में किरण ने प्रथम, नवीन ने द्वितीय व कुसुम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन हिंदी व हरियाणा कविता पाठ, समूह गीत, एकल गीत, एकल नृत्य, अंग्रेजी कविता पाठ व संस्कृत श्लोकोच्चारण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया| इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं व दर्शकों का मन मोह लिया। हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता में आस्था ने प्रथम प्रियांशी ने द्वितीय व करिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में आशिमा ने प्रथम भारती ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रियांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि प्रतिभा एक कौशल है, जो जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए जरूरी है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास करने के लिए कहा। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. दीपा ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपनी मेहनत, लग्न व अनवरत प्रयास के द्वारा अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर डॉ. नरेश कुमार, डॉ. सीमा कुंडू मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 16:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झज्जर: प्रतिभा खोज कार्यक्रम में झूमे विद्यार्थी #SubahSamachar