VIDEO : नाहन में क्षय रोग को लेकर जागरूक किए पंचायत प्रतिनिधि
स्वास्थ्य विभाग जिला सिरमौर की तरफ से जिला मुख्यालय नाहन में क्षय रोग को लेकर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। डीआरडीए हाल में आयोजित इस शिविर में क्षय रोग मुक्त पंचायत का समारोह किया गया तथा सरकार की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक क्षय रोग की जांच को लेकर प्रोत्साहित करें। इस दौरान लगभग 56 पंचायतों के प्रधान और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 15:01 IST
नाहन में क्षय रोग को लेकर जागरूक किए पंचायत प्रतिनिधि #SubahSamachar