पुरानी पेंशन बहाली की मांग समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर अमेठी में लेखपालों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर शनिवार को अमेठी, गौरीगंज, तिलोई व मुसाफिरखाना तहसील में लेखपालों ने पुरानी पेंशन बहाली सहित लंबित मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। तहसीलों में पहुंचे लेखपालों ने शांतिपूर्ण धरना देकर अपनी एकजुटता दिखाई। प्रशासन को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मांगें जल्द पूरी करने की उम्मीद जताई। गौरीगंज तहसील में अध्यक्ष कुलदीप यादव के निर्देशन में बड़ी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे। ज्ञापन में पद की शैक्षणिक योग्यता में संशोधन, पदनाम परिवर्तन, प्रारंभिक वेतनमान का उन्नयन, एसीपी विसंगति का समाधान, मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन संबंधी समस्या, राजस्व निरीक्षक व नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन समेत अनेक बिंदु शामिल रहे। स्टेशनरी भत्ता 100 से बढ़ाकर 1000 रुपये, यात्रा भत्ता के स्थान पर वाहन भत्ता तथा विशेष वेतन भत्ता 100 से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह करने की मांग भी उठाई गई। संघ ने कहा कि लगभग 3000 लेखपाल परिवार से दूर असहज माहौल में कार्य कर रहे हैं, जिस कारण स्थानांतरण सूची का लंबित रहना चिंता का विषय है। चयन वर्ष 2025-26 की डीपीसी न होने से पदोन्नति प्रक्रिया भी प्रभावित है। अमेठी तहसील में लेखपालों ने संपूर्ण समाधान दिवस का सामूहिक बहिष्कार कर विरोध जताया। अध्यक्ष प्रभात सिंह ने कहा कि वे निरंतर सेवाएं प्रदान करते हैं, पर समस्याओं की अनदेखी से असंतोष बढ़ा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुधारात्मक कदम न उठे तो चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। धरने में जनार्दन मिश्रा, राजेश पाल, रितु मौर्य, विवेक पांडेय समेत अनेक लेखपाल उपस्थित रहे। तिलोई तहसील में अध्यक्ष अनूप सिंह के नेतृत्व में सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। लेखपालों ने बताया कि विभागीय सहमति के बावजूद मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं हो पा रही है। स्थानांतरण सूची, वेतनमान उन्नयन, पेंशन विसंगति, भत्ते बढ़ाने और अतिरिक्त पद सृजन की मांग दोहराई गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि समाधान न मिलने पर कार्य बहिष्कार के साथ आंदोलन तीव्र किया जाएगा। इस दौरान कामता प्रसाद, मानस शुक्ला, निर्मल मौर्य सहित बड़ी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 17:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पुरानी पेंशन बहाली की मांग समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर अमेठी में लेखपालों ने किया प्रदर्शन #SubahSamachar