VIDEO : पढ़ाई के लिए लिया पांच लाख का कर्ज, बेरोजगारी ने बना दिया अपराधी
इंजीनियरिंग और पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद भी नौकरी नहीं मिली तो बेरोजगार युवक अपराधी बन गया। पढ़ाई के लिए पांच लाख रुपये का कर्ज लिया हुआ था। कर्ज चुकाने के लिए उसे और दूसरा कोई रास्ता नजर नहीं आया तो बैंक रॉबरी का का प्लान बनाया। किस्मत ने यहां भी उसका साथ नहीं दिया और पुलिस ने उसे दबोच लिया। भिवानी में पंजाब एंड सिंध बैंक में सेंधमारी के आरोप में पुलिस ने दिल्ली के युवक सत्यवान (34) को गिरफ्तार किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 17:38 IST
पढ़ाई के लिए लिया पांच लाख का कर्ज, बेरोजगारी ने बना दिया अपराधी #SubahSamachar