पैगंबर मोहम्मद साहब की यौमे विलादत पर निकले जुलूस में हर वर्ग के लोग हुए शामिल

पैगंबर मोहम्मद साहब की यौमे विलादत के मौके पर शुक्रवार को पुराने शहर की सड़कों पर अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ पड़ा। सिर पर अमामा व रंगबिरंगी टोपियां, हाथों में झंडे और लबों पर सरकार की आमद मरहबा की सदाओं के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। इसमें हर उम्र के लोग बढ़-चढ़कर शामिल हुए। उलमा ने हजरत मोहम्मद साहब के बताए मार्ग पर चलने की नसीहत देते हुए कहा कि हुजूर पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आए थे। उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर लोग हर कामयाबी हासिल कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 12:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पैगंबर मोहम्मद साहब की यौमे विलादत पर निकले जुलूस में हर वर्ग के लोग हुए शामिल #SubahSamachar