आरोपियों को पकड़ने हरिमंदिर साहिब पहुंचे पुलिसकर्मियों को एसजीपीसी टास्क फोर्स ने बनाया बंधक

श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में आरोपियों का पीछा करने पहुंचे तरनतारन पुलिस के दो कर्मियों को उस समय मुश्किलों का सामना करना पड़ा जब एसजीपीसी की टास्क फोर्स ने उन्हें संदेह के आधार पर बंधक बना लिया। सादे कपड़ों में पहुंचे दोनों पुलिसकर्मियों को टास्क फोर्स अपने साथ परिक्रमा स्थित कमरा नंबर 50 में ले गई, जहां उन्हें कुछ समय तक बंद रखा गया। बाद में पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप से दोनों को रिहा कराया गया। तरनतारन पुलिस का सीआईए स्टाफ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए परिसर में छिपे हुए हैं। इसी दौरान सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी आरोपियों का पीछा करते हुए परिक्रमा में दाखिल हुए। वहां तैनात एसजीपीसी टास्क फोर्स को उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं और दोनों कर्मियों को काबू कर लिया गया। पुलिसकर्मियों ने अपनी पहचान बताने का प्रयास किया लेकिन टास्क फोर्स ने उनकी बात नहीं मानी। इसके बाद उन्हें परिक्रमा स्थित कमरा नंबर 50 में ले जाकर बंद कर दिया गया। इस दौरान न तो उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करने दिया गया और न ही स्थिति स्पष्ट करने का मौका मिला। इसी बीच आरोपी मौके का फायदा उठाकर परिसर से भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही अमृतसर के एडीसीपी हरपाल सिंह और थाना कोतवाली के प्रभारी मौके पर पहुंचे। एसजीपीसी अधिकारियों से बातचीत के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को रिहा कराया गया। मामले को लेकर पुलिस विभाग में चर्चा बनी हुई है, वहीं पूरे घटनाक्रम की आंतरिक स्तर पर समीक्षा किए जाने की बात कही जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 31, 2026, 08:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


आरोपियों को पकड़ने हरिमंदिर साहिब पहुंचे पुलिसकर्मियों को एसजीपीसी टास्क फोर्स ने बनाया बंधक #SubahSamachar