VIDEO: प्रबंधन के आरोपों पर प्राचार्य हुए मुखर, लगाए गंभीर आरोप

मथुरा में अग्रवाल शिक्षा मंडल द्वारा संचालित 70 साल पुराने बाबू शिवनाथ अग्रवाल महाविद्यालय (बीएसए) में प्रबंधतंत्र और प्राचार्य के मध्य चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रबंधतंत्र के आरोपों के बाद कॉलेज के प्राचार्य ने पदाधिकारियों पर वित्तीय अनियमितता समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय से मिले अनुमोदन पर भी सवाल खड़े किए हैं। प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा ने बृहस्पतिवार को कॉलेज में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि बीएसए कॉलेज की 14.5 एकड़ भूमि को फर्जी पत्र के माध्यम से हड़प कर बीएसए के नाम से पृथक इंजीनियरिंग कॉलेज बना दिया गया है। इसका खुलासा आरटीआई से मिले जवाब से हुआ है। वहीं शिक्षकों की फर्जी तैनाती दिखाकर सरकारी धन का बंदरबांट किया है। जिन सात शिक्षकों को इंजीनियरिंग कॉलेज में दर्शाया गया है। वह दूसरी संस्था में काम कर रहे हैं। उनके नाम पर हर माह 2.80 लाख सैलरी निकाली जा रही है। बताया कि जिन दस्तावेज पर डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से अनुमोदन लिया है, उनमें ज्यादातर प्रपत्र फर्जी हैं। प्रबंधतंत्र ने सुनवाई के 20 दिन बाद अपना शपथ पत्र दिया है। जो कि गलत है। एसटीएफ और शासन की जांच लंबित है। प्रेसवार्ता में प्रो. एसके राय, प्रो. एसके कटारिया, डॉ. वीपी राय, डॉ. वीके गोस्वामी, डॉ. यूके त्रिपाठी, डॉ. आरएस गौतम, रवीश शर्मा, डॉ. रेखा राय, बीबी यादव आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 18:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: प्रबंधन के आरोपों पर प्राचार्य हुए मुखर, लगाए गंभीर आरोप #SubahSamachar