VIDEO: वृंदावन में यमुना के रौद्र रूप को शांत करने के लिए के लिए हुई पूजा

पतित पावनी मां यमुना के रौद्र रूप को शांत करने के लिए नाभा पीठ सुदामा कुटी बंसीवट वृंदावन नाभा पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुतीक्ष्ण दास देवाचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में संत और भक्तों ने मिलकर मां यमुना की पूजा की और उनकी आरती उतार कर अभिवादन किया परम पूज्य श्री महाराज जी सुतीक्ष्ण दास जी महाराज ने मां यमुना से आमजन का कल्याण करने की कामना की और आवाहन किया की हे मां आप अपना रौद्र रूप समेटकर अपने भक्तों का कल्याण करें। श्री महंत श्री अमर दास जी महाराज ने भी मां यमुना की आरती उतार कर अपने भक्तों का कल्याण करने के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर गोपेश दास मोहन कुमार शर्मा अशोक अग्रवाल गणेश आनंद राम प्रवीण दास सौमित्र दास अनुज शुक्ला मनमोहन दास विजय रामदास राममोहन लाल बाबा सहित अनेक भक्तजन उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 12:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: वृंदावन में यमुना के रौद्र रूप को शांत करने के लिए के लिए हुई पूजा #SubahSamachar