Rampur Bushahr: अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

प्रदेश के प्रमुख व्यापारिक अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में इस बार खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। 5 से 10 नवंबर तक रामपुर के पदम छात्र स्कूल और पीजी कॉलेज मैदान में कबड्डी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग के मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन को लेकर वीरवार को एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की। अंतरराष्ट्रीय लवी मेले से पूर्व रामपुर में खेलों का उत्सव शुरू होगा। वीरवार को एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने खेल संघों के पदाधिकारियों के साथ प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध में चर्चा की। खेल संघों के पदाधिकारियों ने प्रतियोगिता आयोजन स्थल, खिलाडिय़ों के ठहरने और अन्य व्यवस्थाओं बारे विस्तृत ब्यौरा रखा। बैठक में निर्णय लिया गया है कि 5 से 7 नवंबर तक शहर के पदम छात्र स्कूल में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। बुशहर कबड्डी संघ की ओर से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 6 पुरूष और 6 महिलाओं की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न खेल छात्रावास, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के महिला वर्ग में साई हॉस्टल धर्मशाला, खेलो इंडिया खेलो सेंटर राजपुरा, कोहिनूर अकादमी धबोटा, कृष्णा अकादमी बिलासपुर, पांवटा अकादमी पांवटा साहिब और स्टेट हॉस्टल बिलासपुर, पुरुष वर्ग में खेलो इंडिया सेंटर राजपुरा, कोहिनूर अकादमी धबोटा, साई हॉस्टल बिलासपुर, बीबीएन नालागढ़ और कृष्णा अकादमी की टीमें भाग लेंगे। बैठक में बताया गया कि 6 से 8 नवंबर तक पदम छात्र स्कूल के सभागार में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बुशहर बैडमिंटन एसोसिएशन रामपुर की ओर से आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए करीब 120 खिलाड़ी भाग लेंगे। एसोसिएशन ने रामपुर, ननखड़ी, कुमारसैन और साथ लगते क्षेत्रों के खिलाडिय़ों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निमंत्रित किया गया है। वहीं इसके बाद 8 से 10 नवंबर तक बुशहर बॉक्सिंग संघ की ओर से राज्य स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता करवाई जाएगी। पुरूष और महिला वर्ग के मुकाबलों के लिए हरियाणा, भोपाल अकादमी से दो-दो, रोहड़ू, शिमला, सक्षम अकादमी ऊना, सनराइजर बॉक्सिंग अकादमी सुंदरनगर, खेलो इंडिया सेंटर दत्तनगर और महादेव बॉक्सिंग अकादमी रामपुर के बॉक्सर भाग लेंगे। एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने सभी खेल संघ के पदाधिकारियों को उचित बंदोबस्त करने और खिलाड़ियों को दिए जाने वाले पुरस्कारों को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। इस मौके पर बुशहर कबड्डी संघ के संयोजक अनिरुद्ध बिष्ट, दलीप भलूनी, बुशहर बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा, बुशहर बैडमिंटन एसोसिएशन रामपुर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पंकज चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 16:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Rampur Bushahr: अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित #SubahSamachar