Rampur Bushahr: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया। स्वयंसेवियों ने सांसद की भूमिका निभाई। छात्रों ने बहस और चर्चा में भाग लिया। लोकतंत्र को समझा और नेतृत्व क्षमता विकसित की। स्वयंसेवियों ने लोकतांत्रिक मूल्यों और संसदीय कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा। कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सिंह लक्टू और पविंद्रा नेगी ने कहा कि युवा संसद कार्यक्रम के अलावा स्वयंसेवियों ने रामपुर जलविद्युत परियोजना बायल का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह स्वयंसेवकों के लिए एक रोमांचक और ज्ञानवर्धक दिन रहा। भ्रमण के दौरान स्वयंसेवकों ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की। इस दौरान स्वयंसेवियों ने आधुनिक जल विद्युत परियोजना के काम करने की प्रक्रिया, विद्युत उत्पादन के विभिन्न चरण, परियोजना में उपयोग होने वाले सुरक्षा उपाय और नवीन तकनीकों के बारे ज्ञान हासिल किया। स्वयंसेवकों ने अधिकारियों से बातचीत की, प्रश्न पूछे और यह समझा कि सतत विकास में नवीकरणीय ऊर्जा का कितना महत्वपूर्ण योगदान है। यह भ्रमण न केवल उनकी तकनीकी समझ को विस्तृत करता है, बल्कि उन्हें पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रीय विकास के प्रति प्रेरित भी करता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक दौरे जिम्मेदार, जागरूक और कुशल युवा नागरिक बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 16:38 IST
Rampur Bushahr: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन #SubahSamachar
