रंजना ने एशियाई चैंपियनशिप में जीता रजत पदक, लूठा कला गांव में बांटी गई मिठाईयां, VIDEO
चौबेपुर के लूठा कलां गांव की बेटी रंजन यादव ने अपने अदम्य साहस और अथक परिश्रम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराया है। एशियाई यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हुए 5000 मीटर दौड़ मुकाबले में रंजन ने रजत पदक जीतकर देश, प्रदेश और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।साधारण किसान परिवार में जन्मी रंजना किसान राजकुमार यादव की पुत्री है। मां उर्मिला देवी का निधन पिछले वर्ष हो गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 17:37 IST
रंजना ने एशियाई चैंपियनशिप में जीता रजत पदक, लूठा कला गांव में बांटी गई मिठाईयां, VIDEO #SubahSamachar
