VIDEO : रातभर चला एएमयू में सर्च अभियान, विवि को मिला है बम से उड़ाने की धमकी
पुलिस के अफसर फोर्स के साथ एएमयू यूनिवर्सिटी में पहुंचे और कई प्वाइंट पर चेकिंग की गई। देर शाम तक पुलिस फोर्स एएमयू कैंपस में मौजूद थी और पड़ताल कर रही थी। सभी डायनिंग हॉल भी चेक किए गए। कैंटीन में भी तलाशी ली गई। इस धमकी भरे ई-मेल में लिखा गया है कि यहां के खाने में जानवर की चर्बी मिला देंगे। ईमेल भेजने वाले ने 2 लाख की रकम भी मांगी है। इसके लिए बाकायदा यूपीआई नंबर का भी उल्लेख किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 11:03 IST
रातभर चला एएमयू में सर्च अभियान, विवि को मिला है बम से उड़ाने की धमकी #SubahSamachar