Pithoragrah: थल-मुनस्यारी सड़क पर रातीगाड़ आई उफान पर, फंसे यात्री और पर्यटक
पिथौरागढ़ जिले के नाचनी में हुई बारिश से मलबा और बोल्डर गिरने के कारण 22 सड़कों पर रफ्तार थमी रही। देर शाम तक सिर्फ चार सड़कों पर आवाजाही शुरू कराई जा सकी, 18 सड़कें अब भी बंद हैं। थल-मुनस्यारी सड़क पर रातीगाड़ के उफान पर आने से सड़क के दोनों तरफ यात्री और पर्यटक फंसे रहे। बोल्डर गिरने से बंद पांगला-धारचूला सड़क पर अंधेरे में फंसे यात्रियों को पुलिस ने रेस्क्यू किया। बारिश के बाद थल-मुनस्यारी सड़क रातीगाड़ के पास मलबा आने से बंद हो गई। गधेरे के उफान और ऊपर से आए मलबे के बीच वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया और सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों वाहन और यात्री फंस गए। सुबह करीब नौ बजे मलबे को हटाकर आवाजाही शुरू कराई जा सकी। पांगला-धारचूला सड़क पर बीते बुधवार की रात बोल्डर गिरने से आवाजाही ठप हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को बोल्डरों के बीच रेस्क्यू कर अपने वाहनों से धारचूला पहुंचाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 10:06 IST
Pithoragrah: थल-मुनस्यारी सड़क पर रातीगाड़ आई उफान पर, फंसे यात्री और पर्यटक #SubahSamachar