VIDEO : ग्रेटर नोएडा में पानी के शुल्क वृद्धि होने पर निवासियों ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा सेक्टर बीटा-1 के निवासियों ने कचरा उठाने वाली प्राइवेट कंपनी प्लू प्लेनेट पर जबरन पैसे वसूलने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि घरों से कूड़ा उठाने के लिए प्रति माह 100 रुपये की वसूली की जा रही है। वहीं, भुगतान नहीं करने पर कर्मचारियों द्वारा कचरा न उठाने की धमकी भी दी जा रही है। इसके अलावा एक अप्रैल से पानी शुल्क पर 10 प्रतिशत की वृद्धि का भी लोग विरोध कर रहे हैं। स्थानीय निवासी हरिन्द्र भाटी ने बताया कि समय से पानी के बिल का भुगतान न करने पर बकाया धनराशि पर लोगों से ब्याज भी वसूला जा रहा है। इस संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखकर समस्या के निदान की मांग की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 20:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ग्रेटर नोएडा में पानी के शुल्क वृद्धि होने पर निवासियों ने किया विरोध #SubahSamachar