VIDEO : कैथल के किच्छाना गांव के पास असंध जा रही रोडवेज की बस सड़क से उतर खेतों में पलटी, 10 को आई चोटें
किच्छाना गांव के पास सोमवार को कैथल-असंध मार्ग पर कैथल से असंध जा रही रोडवेज की एक सड़क से उतकर खेतों में पलट गई। इस हादसे में करीब 10 यात्रियों को चोटें आई हैं। जानकारी अनुसार रोडवेज की बस दोपहर करीब डेढ़ बजे कैथल से अंसध की तरफ जा रहा रही। इस बस में करीब 65 यात्री सवार थे। जब बस किच्छाना गांव के पास पहुंची तो अचानक बस सड़क से नीचे कच्चे रास्ते में उतर गई। बस पलटने के तुरंत बाद आस पास के लोग मदद के लिए दौड़े और घायल यात्रियों को बाहर निकाल उन्हें कैथल के जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। बस पलटने की सूचना मिलते ही तितरम थाना प्रभारी व डायल 112 की गाड़ी मोके पर पहुंची और राहत कार्य शरू किए, बस के पलटने की मुख्य वजह सड़क का तंग होना बताया जा रहा है। इस हादसे में सभी घायलों की हालत अभी ठीक बताई जा रही है। वहीं, पुलिस की ओर से भी जांच शुरू कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 14:59 IST
कैथल के किच्छाना गांव के पास असंध जा रही रोडवेज की बस सड़क से उतर खेतों में पलटी, 10 को आई चोटें #SubahSamachar