Rudraprayag: 13 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, तैयारी के लिए बैठक आयोजित

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन के लिए बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय में प्री-लोक अदालत बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने की। बैठक में आगामी लोक अदालत के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसमें लंबित मामलों की पहचान, उपयुक्त मामलों को लोक अदालत में सूचीबद्ध करने, पक्षकारों को समझौते के लिए प्रेरित करने तथा जनसामान्य में लोक अदालत की अवधारणा के प्रति जागरूकता फैलाने से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 18:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Rudraprayag: 13 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, तैयारी के लिए बैठक आयोजित #SubahSamachar