संभल पर हुकूमत ज्यादातर उन लोगों की रही जो तालिबान के समर्थक थे : प्रमोद कृष्णम

श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि संभल एक पौराणिक स्थान है। संभल वह स्थान है जिसका जिक्र और उल्लेख हमारे शास्त्रों एवं पुराणों में है। भगवान विष्णु का दसवां और अंतिम अवतार इसी संभल की धरती पर होगा। जहां भगवान आएंगे उनके आने से पहले पिछले वर्ष 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र द्वारा श्री कल्कि धाम निर्माण का शिलान्यास हुआ। संभल पर हमले बहुत सालों से होते आए हैं और हो रहे हैं। संभल को टारगेट किया गया। क्यों टारगेट किया गया कि यहां भगवान का अवतार होगा। 1526 से 1529 में जब बाबर ने मंदिरों को तोड़ना शुरू किया तो उसमें एक मंदिर संभल का तोड़ा गया, एक मंदिर अयोध्या का तोड़ा गया। अयोध्या का मंदिर इसलिए तोड़ा गया कि वहां भगवान आए थे। संभल का मंदिर इसलिए तोड़ा गया कि भगवान आएंगे। यह जो मंदिरों को तोड़ने का सिलसिला शुरू हुआ यह सनातन के खिलाफ साजिश शुरू हुई और सनातन को कमजोर करने की साजिश, षड्यंत्र सैकड़ों साल पहले शुरू हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 18:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


संभल पर हुकूमत ज्यादातर उन लोगों की रही जो तालिबान के समर्थक थे : प्रमोद कृष्णम #SubahSamachar