फगवाड़ा में सर्व नौजवान सभा ने एलपीयू के सहयोग से शुरू किया पुरानी वस्तुओं को रिसाइकिल करने का अभियान
युवाओं को रचनात्मकता की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से, सर्व नौजवान सभा फगवाड़ा ने अध्यक्ष सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के छात्रों के सहयोग से गाँव मेहटां में एक परियोजना शुरू की। सभा के प्रधान सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि युवाओं को पुरानी और बेकार चीजों को नया रूप देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए, बेकार चीजों को रीसाइकिल करके फिर से उपयोगी बनाने की सोच पैदा करना बेहद जरूरी है। यह कार्यक्रम युवाओं में रचनात्मक सोच पैदा करने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक जिम्मेदारी का महत्व भी समझाएगा। इसमें विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और पुरानी बोतलों, डिब्बों, टिन, प्लास्टिक व अन्य अपशिष्ट पदार्थों से बने नए उत्पादों का प्रदर्शन किया। परियोजना निदेशक मुस्कान थापा ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं की सोच और कला को एक मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से युवा न केवल अपने कलात्मक कौशल को पहचानते हैं, बल्कि उनमें समाज के लिए कुछ करने का जज्बा भी पैदा होता है। मुख्य वक्ता के रूप में पहुंची मैडम मीनल वर्मा ने सभा का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि सामूहिक विकास के प्रयासों में सर्व नौजवान सभा हमेशा अग्रणी रहती है। उन्होंने कहा कि पुरानी सामग्रियों से नए उत्पाद बनाना न केवल कला है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से उपस्थित आप जिला कार्यक्रम के अंत में गांव की महिलाओं को कूड़ेदान, डस्टर आदि भेंट कर स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 11:10 IST
फगवाड़ा में सर्व नौजवान सभा ने एलपीयू के सहयोग से शुरू किया पुरानी वस्तुओं को रिसाइकिल करने का अभियान #SubahSamachar
