सीतापुर में एसडीएम के लेखपालों को बंधक बनाने के विरोध में प्रदर्शन जारी
यूपी के सीतापुर में बुधवार को एसडीएम कक्ष में दो लेखपालों रमाकांत वर्मा और दीपक यादव को बंधक बनाने के मामले में लेखपालों में आक्रोश है। विरोध में बृहस्पतिवार को भी लेखपाल संघ के पदाधिकारियों का प्रदर्शन जारी रहा। तहसील सदर लेखपाल संघ के अध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी की अगुवाई में लेखपालों ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा। कहा कि दोनों लेखपालों को एसडीएम ने अपने कक्ष में बंधक बना लिया। जब बुलाने गए और कहा कि एसआईआर के काम में सुधार हुआ है तो एसडीएम ने कहा कि तुम भी बैठ जाओ। एसडीएम सदर धामिनी दास ने लेखपालों को सभागार में बात करने के लिए बुलाया। लेकिन, लेखपाल तहसीलदार कार्यालय के बाहर ही खुले में वार्ता के लिए अड़े रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 12:25 IST
सीतापुर में एसडीएम के लेखपालों को बंधक बनाने के विरोध में प्रदर्शन जारी #SubahSamachar
