हिसार: आठ माह पहले टूटा था बास्केटबाल पोल पर लगा रिंग, खिलाड़ी की मौत के बाद महाबीर स्टेडियम में सीनियर खिलाड़ियों का अभ्यास बंद
रोहतक के लाखनमाजरा स्टेडियम में अभ्यास के दौरान बास्केटबाल पोल गिरने से हुई खिलाड़ी हार्दिक राठी की मौत के बाद खेल विभाग जागा और महाबीर स्टेडियम के बास्केटबाल ग्राउंड में सीनियर खिलाड़ियों का अभ्यास बंद करवाया। जब तक स्टेडियम में निर्माणाधीन ग्राउंड बनकर तैयार नहीं होता है तब तक पुराने ग्राउंड में सीनियर खिलाड़ी अभ्यास नहीं करेंगे। सीनियर खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए एचएयू के गिरी सेंटर में भेजा गया है। स्टेडियम के बास्केटबाल ग्राउंड में सिर्फ जूनियर यानि 10 से 12 साल तक के ही खिलाड़ियों को अभ्यास करने की अनुमति दी गई है। वहीं, बास्केटबाल खिलाड़ियों का कहना है कि दोनों ग्राउंड में लगे पोल जर्जर हो चुके हैं। आठ माह पहले पोल पर लगा रिंग टूट गया था। बड़ा हादसा होते हुए टल गया। ग्राउंड का फर्श जगह-जगह से टूट चुका है। खिलाड़ियों का कहना है कि अभ्यास के समय कई बार गिरकर चोटिल हो चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 12:51 IST
हिसार: आठ माह पहले टूटा था बास्केटबाल पोल पर लगा रिंग, खिलाड़ी की मौत के बाद महाबीर स्टेडियम में सीनियर खिलाड़ियों का अभ्यास बंद #SubahSamachar
