VIDEO : केएन रॉय मेमोरियल ट्रॉफी पर एसजीबीए का कब्जा, एसकेबीएस को 45 रन से हराया

नोएडा सेक्टर-110 स्थित महर्षि विश्वविद्यालय के मैदान पर खेले जा रहे केएन रॉय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में एसजीबीए कालीबाड़ी क्रिकेट अकादमी ने 45 रन से एसकेबीएस को हराकर जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसजीबीए कालीबाड़ी की टीम ने आठ ओवर में सात विकेट खोकर 94 रन बनाए। बल्लेबाज मानस कुमर ने 22, जुगल 19, सुबाशीश ने 17 रन की पारी खेली। गेंदबाज संतोष रॉय ने दो व पॉल अभिषेक ने एक बल्लेबाज को आउट किया। जवाब में एसकेबीएस की टीम 8 ओवर में 49 रन ही बना सकी। जिससे फाइनल मुकाबले में एसजीबीए कालीबाड़ी ने जीत दर्ज कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। बल्लेबाज संतोष रॉय ने 23, अविजीत ने 11 रन की पारी खेली। गेंदबाज जुगल, कमलेश ने 2-2 विकेट लिए। जुगल को 19 रन की पारी और 2 बल्लेबाजों को आउट करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कालीबाड़ी नोएडा एसोसिएशन समेत बंगाली समाज के तमाम लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 21:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


केएन रॉय मेमोरियल ट्रॉफी पर एसजीबीए का कब्जा, एसकेबीएस को 45 रन से हराया #SubahSamachar